नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली करारी हार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना होगा. इसी आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर का सेलेक्शन भी होगा. यदि किसी प्लेयर को किसी कारण से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना है, तो इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी.
शुभमन ने पकड़ी लय, रणजी मैच में जड़ा शतक
बीसीसीआई के इस निर्देश के बाद टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स 23 जनवरी से अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने उतरे. इस दौरान सबकी निगाहें शुभमन गिल पर भी थीं, जिन्होंने हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था. शुभमन ने कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में भाग लिया, जहां उन्होंने पंजाब की कप्तानी की.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में शुभमन गिल पहली पारी में सिर्फ 4 रन बना सके थे. शुभमन को तेज गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत के हाथों कैच आउट कराया था. हालांकि शुभमन ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. शुभमन ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शतकवीर शुभमन को श्रेयस गोपाल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शुभमन के फर्स्ट क्लास करियर का यह 14वां शतक रहा.
शुभमन गिल के शतक के बावजूद पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में पारी और 207 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में पंजाब ने अपनी पहली पारी में 55 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान टीम कर्नाटक की पहली पारी 475 रनों पर सिमटी. इसके बाद पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में 213 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बनाए केवल 93 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वो आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. शुभमन ने उस सीरीज में कुल 5 पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए, जो नंबर-3 बल्लेबाज के लिए काफी औसत प्रदर्शन था. अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले गिल ने फॉर्म में वापसी की है, जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है.