अम्बाला। आज आई.टी.आई अम्बाला शहर में सिडबी प्रायोजित कम्प्यूटरीकृत लेखांकन और मशीनिस्ट पाठ्यक्रम शुरू हुआ। यह 35 दिनों का मुफ्त कोर्स है जिसकी उद्योग जगत में बहुत मांग है। इस कोर्स में अम्बाला जिले (हरियाणा) के 50अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कोर्स में कम्प्यूटरीकृत लेखांकन और मशीनिस्ट के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स को पूरा करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को एक आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस कोर्स में प्रतिदिन निःशुल्क दोपहर का भोजन दिया जाएगा। श्री. गौरव सोनी महासचिव आसिमा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कम्प्यूटरीकृत लेखांकन और मशीनिस्ट कोर्स के कई फायदे हैं जो उम्मीदवार इस कोर्स को अच्छे से पूरा करेंगे उन्हें कंपनियों द्वारा नौकरी दी जाएगी। श्री. भूपिंदर सिंह सांगवान प्रिंसिपल आई.टी.आई (लड़के)अम्बाला सिटी ने कोर्स शुरू करने के लिए एनएसआईसी और सिडबी का बहुत आभार प्रकट किया।
उन्होंने ये भी कहा कि हम भविष्य में एनएसआईसी और सिडबी के साथ मिल कर ऐसे और प्रोग्राम अपनी आई.टी.आई. में करवाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को करने पर छात्रों को रोजगार में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम श्री. राजेश जैन वरिष्ठ महाप्रबंध एनएसआईसी के मार्गदर्शन में शुरू हुआ। इस उद्घाटन समारोह में श्री सुभाष चंदर अधीक्षक डीआईसी कार्यालय, श्री. करण वर्मा सहायक एम.एस.एम.ई कार्यालय, श्री. सौरभ आहूजा एमआईएस कूल किंग इंडिया, श्री. सौरभ टैली सॉल्यूशंस , श्री. नेपाल सिंह विशेषज्ञ मशीनिस्ट, श्री. जोगिंदर सिंह, श्री. पीपी सिंह विकास अधिकारी एनएसआईसी भी उपस्थित रहे।