आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
रीवा/सीधी। सतना में कोल समाज के महाकुंभ कार्यक्रम से लौट रहे 14 लोगों की मोहनिया टनल के पास दर्दनाक मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शुक्रवार को सतना में कोल समाज के महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस आयोजन में शिरकत की थी। आयोजन के बाद सीधी लौट रही तीन बसों को मोहनिया टनल के पास बड़खड़ा गांव में एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई। इस दुर्घटना में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज रीवा व सीधी के अस्पतालों में हो रहा है।
तो ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना रात नौ बजे के आसपास की है। तीनों बसें बड़खड़ा गांव के पास थी। इस बीच पीछे से सीमेंट से लदा ट्रक आ रहा था। जैसे ही ट्रक इन बसों के नजदीक पहुंचा उसका एक टायर फूट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पास की बसों को टक्कर मारता हुआ खुद भी पलट गया। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो बसें सड़क से नीचे 10 फिट गड्ढे में गिर गई जबकि एक बस दो टुकड़ें हो गई।
हृदयविदारक था घटनास्थल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जहां पर दुर्घटना हुई थी वहां का नजारा हृदयविदारक था। दुर्घटना के कारण किसी के सर कुचल गया था किसी का हाथ-पैर कट गया था। घटनास्थल का नजारा दिल दहला लेने वाला था।
नहीं मिला संभलने का मौका
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना तेजी से हुआ कि किसी को वहां संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस दुर्घटना के शिकार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस बीच कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर उन्होंने चिकित्सकों से घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर जरूरत हो तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हादसे में मृतक के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा व शैक्षणिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी, गंभीर रूप से घायल को दो लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायल को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कमलनाथ का ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।’