आनंद अकेला
सीधी। स्व. नरेंद्र प्रताप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सीधी फाइटर्स ने जबलपुर (बहरी) को छह विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। मैन आफ द मैच प्रिंस सोधिया को मिला।
शुक्रवार को स्व. नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच सीधी फाइटर्स और जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर जबलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के प्रमुख बल्लेबाज सीधी फाइटर्स के तेज गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आये। जबलपुर की टीम के चार विकेट तीन ओवर के अंदर गिर गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टीम के कप्तान हिमांशु चौबे ने एक छोर संभाला। उन्होंने टीम की ओर से 40 गेंदों में सर्वाधिक 18 रन बनाए। जबलपुर की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 71 रन का स्कोर खड़ा। सीधी फाइटर्स की तरफ से सुदीप और प्रिंस ने तीन तीन विकेट लिए। अभिजीत ने दो और कप्तान राजेंद्र भारती ने एक विकेट लिया।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीधी फाइटर्स की शुरुआत तेज रही। टीम की शुरुआत मृत्युंजय सिंह और प्रभात सिंह परिहार ने की। टीम ने 7.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच अपने नाम किया। मैच में प्रिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद में नाबाद रहते हुए 15 रन बनाए। मैच में एम्पायरिंग पुष्पराज सिंह सोलंकी और अरविंद सिंह ने की। मैच रैफरी प्रदीप मिश्रा, स्कोरर सौरव सिंह थे।टूर्नामेंट की इनामी राशि 51000 रुपये है।
शनिवार को टूर्नामेंट के दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच में पंजाब नेशनल बैंक और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच रीवा पिपराही और कोरांव के बीच होगा। इससे पहले सीधी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा, आनंद मंगल सिंह और भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य और एसके ग्रुप के संरक्षक सन्तोष सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र सिंह चौहान, रमेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, विवेक सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया।