आनंद अकेला ।
सीधी। सीधी फाइटर्स ने पिपराही रीवा को 125 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब सीधी फाइटर्स के कामेश को दिया गया। 15 जनवरी को विन्ध्य इलेवन हनुमानगढ़ और सीधी फाइटर्स के बीच फाइनल मैच होगा।
सोमवार को स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल सीधी फाइटर्स और रीवा पिपराही के बीच खेला गया। पिपराही के कप्तान रोहित सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सीधी फाइटर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान प्रभात परिहार पहले ही ओवर की आखिरी गेंद में पांच के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर मृत्युंजय सिंह आज कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंद्रह गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में मौजूद राजू और कामेश की जोड़ी ने आक्रामक पारी खेलते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। एक बड़े शॉट के प्रयास में राजू बृजबिहारी के शिकार हो गए। राजू 32 गेंदों में तीन छक्के चार चौके की मदद से 42 रन बनाए।
यह भी पढ़े- साध्वी प्राची के बोल से भगवामय हुई बीरबल नगरी
आज मैदान में कामेश के बल्ले का रुख ज्यादा ही आक्रामक रहा। कामेश ने अपनी पारी में नौ गगनचुंबी छक्के लगाकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कामेश 39 गेंदों पर 80 रन बनाए। कमलेश के आउट होने के बाद पिपराही की टीम ने राहत की सांस ली। कामेश के आउट होने के बाद राजेश गुप्ता ने मोर्चा संभालते हुए 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए। सीधी फाइटर्स की तरफ से गप्पू ने 12, लाला ने नौ, संदीप में छह, सैफ ने चार और विराट ने एक रन बनाया। सीधी फाइटर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। रीवा पिपराही की तरफ से बृजबिहारी ने चार ओवर में 48 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि विकी और इस्ताग ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। सन्नता को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़े- शाहीन बाग में इस्लामिक भीड़ ने जमकर लगाए ‘फक हिंदुत्व’ और हिंदुत्व से आजादी के नारे
जीत के लिए 203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा पिपराही की शुरुआत बेहद खराब रही। पिपराही के दो विकेट पहले ओवर में शून्य के स्कोर में गिर गए। दोनों खिलाड़ियों को प्रभात परिहार ने आउट किया। पिपराही रीवा के सभी छह स्टार बल्लेबाज दस ओवर के भीतर 46 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम 14.2 ओवर में 78 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पिपराही रीवा की तरफ से अफजल ने 18, सिद्धार्थ ने 17 रन बनाए। सीधी फाइटर्स की तरफ से कामेश बल्ले से सफल रहने के बाद बॉलिंग में कमाल दिखाया। कामेश ने 2.2 ओवर में 12 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि प्रभात ने तीन ब्रह्मदेव ने दो जबकि गप्पू ने एक खिलाड़ी को आउट किया। मैच में शानदार नौ छक्के लगाने और आज के मैन ऑफ द मैच कामेश को वरुण परिहार की तरफ से पुरस्कृत किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि इंजीनियर एवं संचालक टाटा कॉलेज व सिद्धभूमि के आरबी सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह, संरक्षक संतोष सिंह चौहान, प्रभारी राजेश सिंह, वरुण सिंह परिहार, विवेक सिंह चौहान, अंकित सिंह, अखिलेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच में एम्पायरिंग रूपेश द्विवेदी दादू और अरविंद सिंह ने की। मैच के स्कोरर विक्की थे। जबकि कमेंट्री कुलदीप मिश्रा ने की।
टूर्नामेंट के आयोजक मनीष सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 15 जनवरी को दोपहर 11 बजे से सीधी फाइटर्स और विन्ध्य इलेवन हनुमानगढ़ के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 51000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगा, जबकि उपविजेता को 25000 रुपये नगद और ट्राफी दी जाएगी।