- नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया पुरस्कार
- योग शिक्षण के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के हर साल दिया जाता है सम्मान
आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। योग शिक्षण के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वर्ष 2024 का महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान सीधी जिले के रमा शंकर तिवारी को दिया गया।
नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से योग शिक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी योगाचार्य उपस्थित हुए। इस दौरान योग शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीधी जिले के रमा शंकर तिवारी पुत्र परमात्मा प्रसाद तिवारी को वर्ष 2024 का महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान दिया गया।
योगाचार्य रमाशंकर तिवारी देव संस्कृति विश्व विद्यालय से योग विषय से परस्नातक करके, राष्ट्रीय राजधानी में योग शिक्षण का कार्य कर रहे हैं। एक कुशल योगाचार्य होने के साथ वो देश के बड़े कार्पोरेट में योगा का शिक्षण देते हैं। हर वर्ष 21 जून को दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक की भूमिका निभाते आ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में योग के माध्यम से कई लोगों का इलाज किया है।
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक मंगेश त्रिवेदी ने बताया कि देश भर में योग शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा हैं। महासंघ द्वारा हर वर्ष योग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए योगाचार्यों को सम्मानित किया जाता है। देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलपति एसपी मिश्रा ने कहा कि हमारे संस्थान के लिए यह गौरव की बात है।
वहीं सीधी जिले के पुत्र को योग सम्मान मिलने के कारण उनके घर परिवार के लोग और आसपास के लोग बहुत ही प्रसन्न हैं और सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।