आनंद अकेला
सीधी। स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच देवसर सिंगरौली और टरका बजरंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सिंगरौली ने बजरंग क्लब को 23 रनों से मात दी। मैन आफ द मैच निजाम को मिला।
रविवार को छत्रसाल स्टेडियम में देवसर सिंगरौली के कप्तान राहुल द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत विकास गुप्ता और निज़ाम ने की। सिंगरौली की ओर से सबसे ज्यादा रन राजकुमार ने बनाया। राजकुमार ने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 39 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्हें शनि सिंह ने बोल्ड आउट किया। इससे पहले पारी की शुरुआत विकास गुप्ता और निजाम ने की। विकास गुप्ता 13 गेंदों पर 5 रन बनाकर मनीष बघेल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इस बीच दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे निजाम ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। निज़ाम ने मैदान के चारों तरफ आक्रामक शॉट लगाए। 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर निजाम एमपी सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सिंगरौली के कप्तान राहुल द्विवेदी ने कुछ आक्रामक शॉट खेले। राहुल ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए। उन्हें राजपाल शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। सिंगरौली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। बजरंग क्लब की ओर से शनि सिंह ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। एमपी सिंह ने दो, मनीष ने एक, राजपाल ने एक विकेट लिया।
जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग क्लब की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। बजरंग क्लब का पहला विकेट नौवें ओवर में गिरा। सलामी बल्लेबाज अजीत 17 रन बनाकर शमशेर के शिकार हुए। शमशेर की अगली गेंद में प्रेमचंद गुड्डू भी क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके की मदद से 30 रन बनाए। रामजी परिहार 11 रनों पर भानु तिवारी के शिकार हुए। कप्तान राजपाल शर्मा 50 रन बनाकर रन आउट हुए। सिंगरौली की तरफ से 16 रन देकर दो विकेट लिए।
मैच में एम्पायरिंग पुष्पराज सिंह सोलंकी और रूपेश मिश्रा ने की।