भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बची 92 सीटों पर भी शनिवार को उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. ऐसे में अब टिकट कटने से नाराज सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य बगावती अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इशारा किया है कि, वे भारतीय जनता पार्टी को बाय-बाय भी कह सकते हैं. इस बाबत टिकट कटने से नाराज विधायक रामलल्लू वैश्य ने अपने समर्थकों की बैठक की है.
वहीं कहा जा रहा है कि, इस बैठक में वो पार्टी छोड़ने तक का एलान कर कर सकते हैं. वहीं अभी उन्होंने नहीं कहा है कि, अब वो पार्टी छोड़ रहे हैं. और किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, हमें धोखे का जवाब शालीनता से देना है और हम अपनी ताकत दिखाएंगे. बता दें कि, रामलल्लू वैश्य इससे पहले तीन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और 2018 के चुनाव में उन्हें कामयाबी भी मिली थी.
तीन बार से थे विधायक
दरअसल, 24 मई में 2008 को सीधी से अलग कर सिंगरौली जिले को मध्य प्रदेश का 50वां जिला बनाया गया. 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली से 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय था. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला रहा, लेकिन जीत का सेहरा बीजेपी के रामलल्लू वैश्य के सिर बंधा. 2008 से लेकर अब तक के विधायक रहे रामलल्लू वैश्य का BJP पार्टी ने टिकट काटकर रामनिवास शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिस वजह से विधायक नाराज होकर बगावत करने का मूड बना लिए है. जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते है. बता दें कि, बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में प्रदेश की 228 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.