इंदौर में तीन दिनों तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन चला जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति ने भी शिरकत की और प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इसी कड़ी में आज से इंदौर में इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है और इस कार्यक्रम को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश-विदेश के 84 से अधिक उद्योगपति इंदौर पहुंचे हैं. जिसमें बिरला, टाटा ,सहित अन्य कंपनियों के मालिक और उनके प्रतिनिधि मौजूद हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के युवा उद्योगपति आए हुए हैं जो मुख्यत पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे, लेकिन उन्होंने अमेरिका में जाकर अपना खुद का पहले ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू किया और उसके बाद अमेरिका में ही एक बड़ी कंपनी के मालिक बन गए.
अमेरिका में रहने वाले जेसी सिंह इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए अपने प्रतिनिधियों के साथ आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार जिस तरह से उद्योगपतियों को तरह-तरह की सुविधा दे रही है, तो निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश में भी वह एक प्लांट लगा सकते हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार बातचीत भी चल रही है. बता दें अमेरिकी उद्योगपति मध्यप्रदेश में एथनाल संबंधित एक प्लांट लगाना चाहते हैं.
सरकार का साथ मिला तो प्रदेश के युवाओं को मिलेगा बेहतर रोजगार
बता दे पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एथनाल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की बातें की, साथ ही एथेनाल को पेट्रोल में मिलाकर इंधन का काम लिया जा सकता है. वहीं इसको बनाने की विधि भी काफी आसानी से उपलब्ध है. इसे गेहूं की फली और गन्ने के अवशिष्ट पदार्थो से आसानी से बनाया जा सकता है. जिसके कारण किसानों को भी काफी फायदा हो सकता है.
वहीं अमेरिका से आए उद्योगपति जेसी सिंह शुरुआत में मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में प्लांट डालने की योजना पर काम कर रहे हैं, लेकिन यदि मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें प्लांट डालने के लिए जरूरत के संसाधन उपलब्ध करवा दिए तो वह मध्यप्रदेश में शुरुआत में तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट कर प्लान डालेंगे, और यदि प्रोडक्शन बड़ा तो मध्यप्रदेश में ही 2000 करोड़ से अधिक की विभिन्न जगहों पर प्लांट डालने की बात भी कही जा रही हैं.
देखना होगा कि इस समिट से मध्य प्रदेश को कितना लाभ होता है
फिलहाल मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात करने की बात कही है और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद यदि अमेरिकी उद्योगपति जेसी सिंह मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है वह यदि मिल गई तो निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश में जल्द ही एथनाल प्लांट शुरू हो सकता है इसी के साथ कई और कंपनियों के मालिक के साथ ही कई अन्य उद्योगपति भी इस समिट में भाग लेने के लिए आए हुए हैं और मध्य प्रदेश सरकार उन सभी उद्योगपतियों से 121 चर्चा करने की बात कर रही है और उन्हें मध्य प्रदेश के उद्योग नीति के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है. फिलहाल देखना होगा कि इस समिट से मध्य प्रदेश को कितना लाभ होता है.
स्कॉटलैंड से आई महिला उद्योगपति ने जताई संभावना
स्कैटलैंड की महिला उद्योगपति ने इस दौरान खास बातचीत में कहा कि इस तरह के प्रवासी सम्मेलन होना चाहिए. महिला ने कहा वो इस कार्यक्रम में सिंगल बिजनेस महिला किस तरह से संघर्ष करती है और वह किस तरह से आपस में कनेक्ट करती है. आगे कैसे बढ़ा जा सकता है, कैसे हमारा देश तेजी से आगे बढ़ सके, इस टॉपिक पर चर्चा करेंगी. महिला ने कहा कि मैं स्कॉटलैंड में रहती हूं और लीडिंग बिजनेस वूमेन हूं,और कैसे वहां की लेडिस यहां की लेडिस से आपस में कैसे कनेक्ट करे कि हमारा बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर ग्रोथ करें, इस टॉपिक पर मैं ज्यादा बात करूंगी.