राजपुरा : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, तकनीकी सेवा केंद्र, राजपुरा (एमएसएमई मंत्रालय के तहत भारत सरकार का उद्यम) पिछले कई वर्षों से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पंजाब के युवाओं के लिए विभिन्न प्रायोजित कौशल विकास पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। हुनर विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, तकनीकी सेवा केंद्र, राजपुरा ने दिनांक 12.10.2023 को अपने केंद्र डी-82/83, फोकल प्वाइंट में “हुनर कन्वोकेशन” यानी कौशल दीक्षांत समारोह 2022 का आयोजन किया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक एनटीएससी राजपुरा ने श्री महेंद्र सिंह, बीडीओ को राजपुरा को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस समारोह के हमारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ महाप्रबंधक एनटीएससी राजपुरा बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण कर उनका हौसला अफ़जाई किया और सभी सफल 2022-23 में स्किल इकोसिस्टम (पीएमकेवीवाई, भुगतान पाठ्यक्रम आदि सहित) से स्नातक होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य अतिथि श्री महिंदर सिंह, खंड विकास अधिकारी, राजपुरा, श्री गुरिंदर सिंह, कार्यालय अधीक्षक द्वारा पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एनएसआईसी की अच्छी पहल की सराहना की।
श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, तकनीकी सेवा केंद्र, राजपुरा ने बीडीओ राजपुरा को धन्यवाद दिया। बीडीओ राजपुरा ने क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं के लिए एनएसआईसी, राजपुरा द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त कौशल प्रशिक्षण के संदेश को सभी गांवों और पंचायत सदस्यों तक फैलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया ताकि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को मुफ्त सरकारी प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें रोजगार/स्वरोजगार का मौका मिले।
इस कार्यक्रम के साथ ही साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान का भी आयोजन एनटीएससी राजपुरा के द्वारा चलाए गए स्वच्छता के ऊपर भी बोले और काफी सराहनीय कार्य कहा। इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में श्री महेंद्र सिंह, बीडीओ को राजपुरा ने अपना स्वागत भाषण में स्वच्छता और हाथ धोने पर जोर दिया और दैनिक जीवन शैली में आदत अपनाने की बात भी कही।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना है, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो। अब आवश्यकता है कि स्वच्छ भारत के हमारे इस संकल्प को सिद्धि तक लेकर जायें एवं एक न्यू इंडिया के निर्माण में भागीदार बने।। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ाती है।
एनटीएससी राजपुरा के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री राजेश जैन जी सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया कि साफ़ सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” स्वच्छता के भाव से काम करना है और उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव, सभी शहरों तक स्वच्छता की अलख जगानी होगी।
इस दीक्षांत समारोह और स्वच्छता अभियान का संचालन श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी ने किया। श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक के साथ-साथ मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह, बीडीओ राजपुरा एवं श्री गुरिंदर सिंह, अधीक्षक, राजपुरा एवं एनटीएससी राजपुरा के अधिकारीगण श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक, श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी, एवं श्री पवित्र पाल सिंह विकास अधिकारी एवं संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।