इंदौर. इंदौर जिला जेल में बंद हाईप्रोफाइल महिला कैदी के पास स्मार्टफोन मिलने से जेल में हड़कंप मच गया। जिस महिला कैदी के पास मोबाइल मिला है वो करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है और उसे चार महीने पहले ही तिहाड़ जेल से इंदौर जेल में शिफ्ट किया गया था। जेल में महिला कैदी के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने एक महिला जेल प्रहरी को शइफ्ट कर दिया है और पूरे मामले की जांच भी बारीकी से करने में जेल प्रबंधन जुटा हुआ है।
हाईप्रोफाइल महिला कैदी है पायल सैमुअल
बता दें कि जिस महिला कैदी के पास जेल के अंदर मोबाइल फोन मिला है उसका नाम पायल सैमुअल है। पायल सैमुअल पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पायल इंजीनयरिंग की छात्रा है लेकिन आधे में ही पढ़ाई छोड़कर धोखाधड़ी करने का रास्ता अख्तियार कर लिया। वो दिल्ली, मुंबई, इंदौर और भोपाल में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। वो पहले तिहाड़ जेल में बंद थी और उसे चार महीने पहले ही इंदौर जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल वो विचाराधीन कैदी है और उस पर किसी भी मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं। हाईप्रोफाइल कैदी पायल सैमुअल मल्टी नेशनल कंपनी और न्यूज चैनल की सीईओ बनकर कारोबारियों को झांसे में लेने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम देती थी।
साइबर पुलिस को सौंपा गया मोबाइल
इंदौर जिला जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जेल की जिस बैरक में पायल बंद थी उसमें 14 अन्य महिला कैदी भी हैं। बैरक में बंद सभी महिला कैदी भी पायल के पास कभी मोबाइल न दिखने की बात कह रही हैं। जबकि अचानक हुई चैकिंग के दौरान बैरक से ये मोबाइल मिला है। मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक डला हुआ है जिसका पासवर्ड बताने से कैदी पायल इंकार कर रही है जिसके कारण मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया गया है और अब साइबर सेल की मदद से मोबाइल का डाटा रिकवर कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मोबाइल से किस किस नंबर पर बातचीत हुई है और किन-किन लोगों से संपर्क किया गया है।