हल्द्वानी l हल्द्वानी में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस का स्टिकर लगाकर गाड़ी में शराब तस्करी की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब इस गाड़ी को रोककर चेक किया गया तो पुलिस के जवान भी हैरान रह गए। गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था, जबकि उसमें 12 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुखानी से पुलिस ने 12 पेटी के साथ 2 को गिरफ्तार किया है। मामला यह था कि इन दिनों कोविड कफ्यू के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। हालांकि सरकार ने अब इस सप्ताह से दुकानें तीन दिन खोलने की परमीशन दे दी है, लेकिन उससे पहले ही बंद शराब की दुकान से शराब सप्लाई की जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है तस्करों को कई रिश्तेदार पुलिस में है। संभवतः तस्करी के लिए प्रयोग किया जा रहा वाहन उन्हीं का होगा।
खबर इनपुट एजेंसी से