मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश :ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय में आज सुबह 9 बजे के लगभग एक सांप घुस गया,राजकीय चिकित्सालय के कर्मचारी राजीव कुमार ने सूचना वन विभाग को सूचना दी कि हॉस्पिटल के अंदर फर्स्ट बिल्डिंग में एक बहुत बड़ा सांप घुसा हुआ है. जिसकी सूचना ऋषिकेश रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत को दी गई तुरंत उन्होंने अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा. जिसमें रेस्क्यू कर्मी कमल सिंह राजपूत, दीपक सिंह कैंतूरा, वन बीट सहायक राजबहादुर मौके पर पहुंचे.
कमल सिंह राजपूत बिल्डिंग में चाहदे कुछ स्टाफ नीचे से गाइड करता रहा ताकि सांप नीचे गिरने कि स्थित में उसको रेस्क्यू किया जा सके. राजपूत ने सांप को बमुश्किल ऊपर से नीचे उतारा क्योँकि जिस क्षेत्र में घुसा ाहुआ था वहां जाली थी उसके अंदर फंस गया था.वहीँ कर्मियों ने बताया वहां पर कबूतर ने अंडे दे रखे थे उनको खाने के लिए यह वहां चढ़ गया. वहीँ गनीमत रही वार्ड में नहीं घुसा रात में. वहीँ इस दौरान लोगों का वहां पर जमवाड़ा लग गया था इसको देखने के लिए. सरकारी हॉस्पिटल में मरीज, तीमारदार, स्टाफ सभी रहते हैं दिन के समय. शकुशल रेस्क्यू करने के बाद सांप को रेंज कार्यालय ले क्र गए वन कर्मी. बतया जा रहा है यह धामन प्रजाति का सांप था. इसे शिकारी सांप भी कहा जाता है और अक्सर यह शिकार के चक्कर में जहाँ तहँ घुस जाता है इसलिए कबूतर के अण्डों का शिकार करने के चक्कर में इतना ऊपर ऊंचाई में घुस गया था सांप लेकिन पकड़ा गया.