रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में मौजूदा 8 विधायकों का टिकट काटा गया है। पहले सूची आने के बाद दावेदारों और विधायकों की टेंशन भी बढ़ गई है। कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी होगी। दिल्ली में 17 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें चर्चा के बाद सूची जारी की जाएगी। ऐसी संभावना है कि दूसरी लिस्ट में 40 से 45 प्रत्याशियों के नाम आएंगे। इस सूची में 10 से 12 विधायकों की टिकट काटने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है। यह ऐसे विधायक हैं, जिनका सर्वे रिपोर्ट कमजोर है और विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ भी ढीली पड़ गई है।
15 अक्टूबर को जारी कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है उनमें से कांग्रेस ने अभी तक 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है। सिर्फ जगदलपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जगदलपुर सीट पर भी नया चेहरा पार्टी उतारने जा रही है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 से 12 विधायकों की टिकट कटेगी। सीएम भूपेश से लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार यह कहते आए हैं कि पार्टी केवल जीताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी यानी नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
दूसरी लिस्ट में हारी सीटों पर आएंगे प्रत्याशी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले विधानसभा में 68 सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 3 और सीटें जीतीं। अभी कांग्रेस के पास कुल 71 विधायक हैं। पार्टी अपनी दूसरी सूची 40 से 45 नामों की सूची जारी करेगी, जिसमें हारी हुई सीटों के अलावा सर्वे रिपोर्ट में कमजोर मिले यानी डेंजर जोन में चल रहे विधायकों की सीटें भी शामिल होंगी। सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस दूसरी सूची में 10 से 12 विधायकों को किनारे लगाने वाली है।
पहली सूची में इन विधायकों का टिकट कटा
कांग्रेस ने पहली सूची में जिन विधायकों का टिकट काटा गया है; उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, कांकेर से शिशुपाल सोरी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।