नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस समय संकट में है। जब से फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है तब से उनकी किस्मत मानो रूठ गई है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी मायूस नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शतक को छोड़ दें तो बाकी मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा है। कई बार तो ऐसा लगा है जैसे वो टीम मैनेजमेंट से भी खुश नहीं हैं और मुंबई इंडियंस की टीम बिखरी हुई दिखी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए पिछले मैच में आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी भावुक दिखे।
रोहित शर्मा हुए भावुक, अब नहीं खेलेंगे?
ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा को इस तरह से टूटते हुए देखकर उनके लाखों फैंस को बहुत बुरा लग रहा है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि रोहित अगले साल से मुंबई इंडियंस की तरफ से नहीं खेलेंगे। वहीं कुछ फैंस ने ये भी कहा कि मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, इसलिए रोहित शर्मा को अगले मैचों में आराम दिया जा सकता है, ऐसे में ये उनका इस फ्रेंचाईजी के लिए आखिरी मैच साबित हो सकता है।
बता दें कि सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आई है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं। जब से MI ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है तब से टीम में माहौल ठीक नहीं है। खबर ये भी है कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में दो हिस्सों में बंट गए हैं। अगले साल आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का दामन छोड़ सकते हैं। वो जिस दर्जे के खिलाड़ी हैं उसको देखते हुए बाकी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक हुए 12 मैचों में उन्होंने 30 की औसत और 152.78 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 330 रन बनाए हैं। जिसमें से 105 रन तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए एक मैच में ही आ गए थे।