द ग्रेट खली रेसलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है। द ग्रेट खली WWE के ऐसे पहले सुपरस्टार थे जो पूरी तरह भारतीय थे। खली कई सालों तक WWE रोस्टर का प्रमुख हिस्सा रहे, इस दौरान द ग्रेट खली ने वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती और कई सुपरस्टार्स को हराया। आइये जानते है ऐसे कुछ बड़े और नामी WWE रेसलरों के बारे में जिन्हे द ग्रेट खली ने हराया है।
1 – द अंडरटेकर
द ग्रेट खली ने WWE में डेब्यू करते ही द अंडरटेकर पर हमला किया था। इसके बाद द ग्रेट खली और द अंडरटेकर के बीच जजमेंट डे पेपर व्यू में मैच हुआ था और इस मैच को जीत कर खली ने पूरी दुनिया को चौका दिया था। इस जीत के बाद द ग्रेट खली रातो-रात फेमस हो गये थे।
2 – जॉन सीना
2007 के जजमेंट पीपीवी में द ग्रेट खली और जॉन सीना के बीच पहली बार मैच हुआ था जहाँ खाली को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके दो हफ्ते बाद सेटरडे नाइट के मेन इवेन्ट में द ग्रेट खली ने जॉन को हराकर अपनी उस हार का बदला लिया।
3 – जैफ हार्डी
सितम्बर 2007 में उस समय के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ हार्डी और द ग्रेट खली के बीच इंटरप्रोमोशनल मैच हुआ था इस मैच में जैफ ज्यादा समय तक खली के सामने टिक नही पाए और हार गए। इसके अलावा खली ने जैफ को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में भी कॉउंट आउट के जरिये हराया था लेकिन कॉउंटऑउट की जीत के कारण टाइटल नही जीत पाए थे।
4 – केन और बटिस्टा
2007 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद द ग्रेट खली ने ने अपना पहला टाइटल डिफेंस ट्रिपल थ्रेट मैच में केन और बटिस्टा के खिलाफ किया था। इस मैच में केन और बटिस्टा ने मिलकर खली पर हमला किया लेकिन फिर भी खली ने मैच अपने नाम कर लिया।