देहरादून : प्रदेश में स्पा सेंटरों और मसाज पार्लरों पर शिकंजा कसने के लिए जल्द नियमावली बनेगी। राज्य महिला आयेाग की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला नीति सहित कुछ अन्य प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया गया।
आयोग कार्यालय में बोर्ड बैठक वर्ष 2023-24 की पहली बैठक हुई। इसमें आयोग की अध्यक्ष ने कहा, महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द सरकार को सौंपा जाएगा। बैठक में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्य स्थलों पर महिलाओं की शिकायतों के लिए यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों के लिए कमेटी गठित करने, राज्य के सभी 13 जिलों में विभिन्न स्थानों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित करने, महिलाओं को विभिन्न मुद्दों पर कानूनी सहायता व कानूनी जानकारी देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।