नई दिल्ली : पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं. उन्होंने शनिवार को QUAD समिट में शिरकत की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक अहम द्विपक्षीय भी की. इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक और रणनीतिक गठबंधन को और मजबूत करने पर बात की. साथ ही भारत और अमेरिका ने अरबों डॉलर के ड्रोन सौदे को अंतिम रूप दिया है.
इस डील में भारत ने अमेरिका से आकाश और समुद्र की सुरक्षा के लिए एमक्यू-9बी गार्जियन ड्रोन खरीदा है. दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान ड्रोन सौदे पर विस्तार से चर्चा भी की. 31 MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन ड्रोन खरीदने की लागत करीब 3 बिलियन डॉलर है.
1900 किलोमीटर है ड्रोन की रेंज
ये ड्रोन बहुत ज्यादा पॉवरफुल है. भारत पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य टकराव के बीच चीन के साथ 3,488 किमी की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इन ड्रोन को तैनात कर सकता है. ये 40,000-फीट से अधिक की ऊंचाई पर लगभग 40 घंटे तक उड़ने के लिए डिजाइन किया गया. इसकी रेंज 1900 किलोमीटर है.
और भी कई समझौते किए
पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक के दौरान और भी कई समझौते किए गए. जिसमें सेमीकंडक्टर प्लांट भी शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलकाता में एक नए सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने पर चर्चा की. इसके अलावा अमेरिकी कंपनियां मानव रहित यान की मरम्मत की सुविधा भारत में विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहती है.
एक घंटे से अधिक समय तक हुई बातचीत
पीएम मोदी और बाइडेन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई, इसके बाद बाइडेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी पहले के मुकाबले अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. जब भी हम मिलते हैं मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी ऐसा ही हुआ.’
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं ने क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की और आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘चर्चा आपसी हितों के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित रही. दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया,’ बैठक के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया.