आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। लॉकडाउन के बाद जिले में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू सप्लाई के लिए शुरू की गई होम डिलीवरी व्यवस्था लोगों को खासी राहत पहुंचा रहे हैं। शनिवार को किराना, सब्जियां, फल एवं दवाईयों की होमडिलीवरी व्यवस्था को लेकर लोगों ने प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष जताया।
गौरतलब है कि प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में जिन इलाकों में अभी यह संक्रमण नहीं पहुंचा है वहां प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ इसके खिलाफ अभियान छेड़े हुआ है। दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने संपूर्ण लाकडाउन घोषित किया है। इससे लोगों के सामने रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कमी का संकट न हो इसके लिए प्रशासन ने होमडिलीवरी की व्यवस्था शुरू की। जिले में दो दिनों से शुरू हुई होमडिलीवरी व्यवस्था के बेहतर परिणाम निकलकर सामने आ रहे हैं। वहीं सभी इलाकों में आवश्यक रूप से सब्जियों और फलों की सप्लाई हो सके इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हर कलोनी में ठेले के द्वारा इसके विक्रय की व्यवस्था की है। दो दिनों से प्रदेश में सभी वस्तुओं की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। दो दिनों से शुरू हुई इस व्यवस्था के जिले के किसी भी इलाके से कोई शिकायत नहीं आई है। इसको लेकर प्रशासन का मानना है कि व्यवस्था न केवल लोगों को राहत पहुंचा रही है बल्कि पूरी तरह से सफल भी हो रही है।
वहीं शासन प्रशासन द्वारा शुरू की गई होमडिलीवरी की व्यवस्था लोगों को खासी राहत पहुंचा रही है। स्थानीय जनता ने प्रशासन की इस व्यवस्था को संतोषजनक बताया। करौदिया निवासी अमर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है। इससे कालोनी के लोगों को खासी सहूलियत बनी हुई है साथ ही बाजार जाते वक्त जो भय बना रहता था वो भी अब दूर हो गया है। अमहा निवासी बुजुर्ग कलावती गुप्ता ने बताया कि इस समय बाजार जाने में खतरा है ऐसे में प्रशासन ने जो व्यवस्था की है उससे बुजुर्ग लोगों को खासी राहत हुई है।
होमडिलीवरी वालों को प्रशासन के सख्त निर्देश
जिला प्रशासन ने आवश्यक सामग्री का होमडिलीवरी करने वालों को सख्त निर्देश दे ऱखे हैं। जारी निर्देश के मुताबिक डिलीवरी के वक्त प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करना है। साथ ही क्रेता और विक्रेता दोनों अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। होमडिलीवरी और ठेले वालों को प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि खरीदार को सामान तभी दें जब वह मास्क पहने हो। साथ ही उससे सोशल डिस्टेसिंग अवश्यक बनाएं। बात करते समय कम से कम एक मीटर का फासला जरूर रखें। अनावश्यक रूप से बातचीत न करें। जब एक व्यक्ति सामान ले रहा हो तब तक दूसरे व्यक्ति को पास न आने दे। सब्जियों और फलों को किसी भी व्यक्ति को छूने से विशेष रूप से मना करें।
इसके साथ ही प्रशासन ने सख्त हिदायत दे रखी है कि किसी भी व्यक्ति से तय दाम से अधिक कीमत न वसूलें। अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। साथ ही होमडिलीवरी वालों को एक और निर्देश दिए गए हैं जिसके मुताबिक फोन पर आर्डर लेने के बाद ग्राहक को बता दे कि कीमत कितनी हुई है। अगर व्यक्ति सामान खऱीदना चाहता है तब ही उसका पैक करके उसके पास होमडिलीवरी करें।