पटना। बहेड़ी- बहेड़ा एसएच 88 वरूणा रसियारी सड़क में स्थानीय थाना क्षेत्र के चनमाना चौक के निकट रविवार की सुबह साढ़े सात बजे पिकअप भान ने एक इन्टर के छात्र को कुचल दिया। जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पिकअप भान के चालक लाश को गाड़ी में लेकर बहेड़ा की ओर भागने की कोशिश की। जिसे लोगों ने खदेड़कर बसकट्टी के निकट चालक सहित पकड़ लिया।
बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र की हावीडीह उत्तरी पंचायत के बसकट्टी गाँव के वार्ड संख्या 12 की दंपती अशोक चौधरी व शशि देवी के 18 वर्षीय पुत्र मिलन कुमार चौधरी बहेड़ी से ट्यूशन पढ़कर अपने गाँव दो साथियों के साथ साईकिल से आ रहे थे। चनमाना चौक के निकट दो साथी सड़क के किनारे शौचालय के लिए चले गए। जबकि मिलन कुमार चौधरी सड़क के किनारे ही खड़ा था।
सड़क के किनारे खड़ा मिलन को रौद दिया!
इसी दौरान बहेड़ी से ही उतारकर खाली डब्ल्यू बी- 61 बी 6543 नंबर का पिकअप भान बहेड़ा की ओर तेज गति से जा रहा था। सड़क के किनारे खड़ा मिलन को इस गाड़ी से रौद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अगल बगल में किसी को ना देखकर चालक ने लाश को गाड़ी पर लादकर भागने का प्रयास किया। तबतक शौच के लिए गए मृतक के साथियों ने लाश को गाड़ी में लेकर भागते हुए देखकर हल्ला करना शुरू किया। बाद में लोगों ने मोटरसाइकिल से खदेड़कर बसकट्टी के निकट वाहन समेत गाड़ी चालक को पकड़ लिया। संयोगवश इसी वक्त डायल 112 की गाड़ी भी वंहा पर पहुँच गई। जिसने चालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना में पहुँचा दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन !
इस घटना की खबर चिंगारी की तरह फैल गई। इस बीच इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। लाश को पिकअप भान से उतार लिया गया। लाश देखते ही मृतक के पिता अशोक चौधरी, माता शशि देवी, दादा रामचंद्र चौधरी, छोटा भाई आदित्य कुमार, छोटी बहने अनुप्रिया व अनुराधा कुमारी सहित कई अन्य सगे सम्बंधी दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के चित्कार मारकर रोने का दृश्य देखकर भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण भी अपने को रोने से नही रोक पा रहे थे। इस कारूणिक दृश्य को देखकर सड़क पर चलने वाले लोग भी काफी गमगीन देखे गए। मृतक अपने मां-बाप का सबसे बड़ी संतान था। मृतक के मां-बाप ठेला पर चाउमिन, कचरी मुरही बेचकर अपने पुत्र मृतक को काफी अरमान के साथ पढ़ाई करवा रहा था।
मुख्यमंत्री सहायता राशि की मांग
मां-बाप, दादा व छोटा भाई बहन बार बार बेहोश होते देखे गए। जिन्हें लोग ढाढस बंधा रहे थे। घटना की जानकारी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को स्थानीय पंचायत समिति सदस्या सविता देवी व राजद नेता सुरेंद्र यादव ने दूरभाष से दी। थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर व पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
इस बीच पंचायत समिति सदस्या सविता देवी ने जिलाधिकारी व स्थानीय पदाधिकारियों से मांग की है कि मृतक के गरीब परिजनों को मोटर यान एक्ट के तहत, आपदा प्रबंधन विभाग व श्रम संसाधन विभाग के निदेशानुसार सरकारी सहायता राशि के साथ-साथ मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रकार की सहायता दिलायी जाए।