नई दिल्ली : श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। श्रीलंका ने होम टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया है। पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में तीन दिन के अंदर ही जीत लिया था, लेकिन दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और आखिरी दिन जाकर श्रीलंका को जीत नसीब हुई। श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन एक पारी और 10 रनों से जीता।
श्रीलंका ने इस जीत के साथ भारत का 9 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। किसी टीम द्वारा पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद पारी की जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले भारत के नाम दर्ज था। 2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे और भारत ने वह मैच एक पारी और 75 रनों से जीता था। इस मैच में आयरलैंड ने पहली पारी में 492 रन बनाए थे और श्रीलंका ने मैच एक पारी और 10 रनों से अपने नाम किया।
जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा 71 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
पहली पारी में 492 रन बनाने वाली आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रनों पर ही सिमट गई। एक बार को तो लग रहा था कि आयरलैंड की टीम यह टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेगी, लेकिन रमेश मेंडिस और असिथा फर्नांडो की गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 704 रनों पर घोषित कर दी। श्रीलंका की ओर से निसांका मधुश्का ने 205 और कुसल मेंडिस ने 245 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 115 जबकि एंजलो मैथ्यूज ने नॉटआउट 100 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से टॉप चार बल्लेबाजों ने शतक ठोका। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने 85 रनों का योगदान दिया। प्रबथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।