रुड़की l हरिद्वार-रुड़की में अक्सर में दो पक्षों में लड़ाई झगड़े और विवाद के मामले सामने आते रहे हैं। वहीं ऐसा ही एक मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं इस विवाद में ग्रामीणों ने खाकी पर भी वार किया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। दरअसल पूरा विवाद मंदिर बनाये जाने को लेकर हुआ है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले। कई लोग और पुलिसकर्मी इस में घायल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गांव में मंदिर का निर्माण हो रहा है। पाल समाज के लोग इस मंदिर का निर्माण कर रहे थे। वहीं निर्माण को रूकवाने के लिए गुर्जर बिरदारी के लोगो ने हाथापाई कर डाली। दोनों पक्षो की ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। वहीं मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को खदेड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी हरिद्वार माहौल को शांत कराया।
खबर इनपुट एजेंसी से