आनंद अकेला ।
सीधी। मझौली को छह विकेट से हराकर सीधी फाइटर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले गेंदबाजी के जरिये मझौली के बल्लेबाजी की कमर तोड़ने फिर टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले सीधी फाइटर्स के प्रभात परिहार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
नववर्ष के पहले दिन छत्रसाल स्टेडियम में स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीधी फाइटर्स और मझौली के बीच खेला गया। मझौली के कप्तान मोनू सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिछले दिनों शानदार शुरुवात करने वाली मझौली की टीम आज सीधी फाइटर्स के गेंदबाजों के सामने फीकी नजर आईं। हालांकि मझौली की टीम ने शुरुआत तो तेज की पर पहले विकेट गिरने के साथ ही टीम में पतझड़ का सिलसिला शुरू हो गया। मैच के चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। इसके बाद विकेट के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। 19.5 ओवर में 99 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। मझौली की तरफ से राजू पांडेय ने 20, सुजीत और हिमांशु ने 17-17 रन, रवि प्यासी ने 14 रन बनाए। सीधी फाइटर्स की तरफ से कप्तान राजेन्द्र भारती ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि प्रिंस, ब्रह्मा और प्रभात ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़े – सीधी नाइट राइडर्स को 161 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा विंध्य इलेवन
जीत के लिए 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीधी फाइटर्स का पहला विकेट पहले ओवर में एक रन के स्कोर में गिर गया। पर सलामी बल्लेबाज प्रभात की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को दवाब में आने नहीं दिया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रभात में बल्लेबाजी में टीम की ओर से सर्वाधिक 33 रन 22 गेंदों में बनाकर जीत की पठकथा लिख दी। सीधी फाइटर्स की ओर से मृत्यंजय सिंह ने 26 और राजेश गुप्ता ने 23 रन बनाए। अंत समय में जय रावत ने तीन गेंदों में दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। सीधी की टीम 11.2 ओवर में 105 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मझौली की तरफ से हिमांशु, राहुल, राजू, अक्षय ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़े – मझौली की आंधी में उड़ा रीवा, 125 रन से दी करारी शिकस्त
इससे पहले मुख्य अतिथि विनय सिंह परिहार( वीनू), धीरेन्द्र सिंह चौहान, टूर्नामेंट प्रभारी राजेश सिंह चौहान, विवेक सिंह चौहान, सौरव सिंह, अखिलेश्वर सिंह, अंकित सिंह चौहान, टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच में एम्पायरिंग पुष्पराज सिंह सोलंकी, विक्की परिहार ने की। कमेंट्री कुलदीप मिश्रा ने की।