रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने नगर मुख्यालय में यातायात सहित अनेक व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने बेलनी पुल से लेकर गुलाबराय तक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के सुधार के लिए पुलिस को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने नगर रुद्रप्रयाग के बेलनी पुल से केदारनाथ तिराहा, यातायात कार्यालय, मुख्य बाजार होते हुए गुलाबराय तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार की यातायात, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग एवं निरीक्षक यातायात को निर्देश दिए कि बाजार में सिविल एवं यातायात पुलिस बल की उपलब्धता बनी रहे। अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न किए जाए। मुख्य बाजार में जो भी आड़े तिरछे ढंग से वाहन खड़े हो उन्हें ऐसा दोबारा न करने को कहा जाए। सड़क पर ऐसे वाहन खड़े न किए जाएं। जो वाहन कई समय से खराब पड़े है और सड़क किनारे खड़े है, उन्हें तत्काल हटाया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाजार में होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। इस बात को भी सुनिश्चित कराया जाए कि सांयकाल के समय शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात रुद्रप्रयाग हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, यातायात निरीक्षक श्याम लाल आदि मौजूद थे।