आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर रार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस का बड़ा तबका ऐसे नेताओं को टिकट देने का पुरजोर विरोध कर रहा है जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर पार्टी का दामन छोड़कर विपक्ष में चले गए थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि आज इसी तरह के नेताओं के कारण पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है। ऐसे में अगर उन्हें पुनः पार्टी में इंट्री दी जाती है तो इससे जनता के बीच में गलत संदेश जाएगा।
मध्यप्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर दोनों ही मुख्य पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी की तरफ से जहां से प्रत्याशियों के नाम लगभग तय है वहीं कांग्रेस को हर सीट पर मंथन करना पड़ रहा है। ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ हर सीट पर जिताऊ उम्मीदवार को लेकर जमकर माथापच्ची कर रहे हैं। जिन सीटों पर पार्टी कमजोर दिख रही है वहां बीजेपी में सेध लगाने की तैयारी में कांग्रेस पार्टी लगी है। पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि आज पार्टी को अगर सत्ता गंवानी पड़ी है तो इसके पीछे की प्रमुख वजह ऐसे ही चेहरे थे। जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए जब चाहा पार्टी को छोड़ दिया और जब चाहा पार्टी का दामन थाम लिया। अतः पार्टी को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करना चाहिए। इन बडे़ नेताओं का मानना है कि प्रदेश में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। जनता को लगता है कि कांग्रेस के नाइंसाफी हुई है। ऐसे में अगर पार्टी ने भी बीजेपी के रास्ते में गई तो इससे चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बागियों पर चांस लेने की तैयारी में कांग्रेस
उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस इस समय पार्टी के पुराने बागी नेताओं पर चांस लेने की तैयारी में है। हर सीट ऐसे जिताऊ चेहरों पर सर्वे किया जा रहा है। पर कांग्रेस में बागियों की इंट्री को लेकर कांग्रेस के नेता अभी तक एक राय नहीं स्थापित कर पाए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने सरकारी आवास पर मेहगांव और गोहद सीट को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे थे। इस बीच मेहगांव सीट से बागी राकेश चतुर्वेदी के नाम पर जैसे ही चर्चा शुरू हुई वैसे है कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। साथ ही पीसीसी चीफ के समक्ष इस्तीफा तक देने की बाद कह दी। वहीं बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पहले राकेश चतुर्वेदी को पार्टी के लिए काम करना चाहिए और अगली बार उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए। मीटिंग में विरोध के स्वर उठते देख पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि टिकट सर्वे के आधार पर ही तय होगा।
अजय सिंह राहुल ने मेहगांव के नेताओं को धन्यवाद कहा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाने के लिए मेहगांव के नेताओं को धन्यवाद। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस है ही नहीं, हम उसकी चर्चा क्यों करें। हमें उपचुनाव को लेकर फोकस करना चाहिए। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताना चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि बीजेपी ने जो कुछ किया है उसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी। आज पूरे प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है।