अर्जुन सिंह
भोपाल l न्यू मार्केट नानके तिराहे से हटाई गई शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का मामला फिर गरमाने लगा है l वाकया शुक्रवार (23 जुलाई) को आज़ाद जी के जन्मदिवस का है जब शहीद सम्मान अभियान के संयोजक हरपाल सिंह राणा दिल्ली से भोपाल पहुंचे और साथियों सहित शहीद आज़ाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सांकेतिक विरोध उपवास किया. साथ ही महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया, इसके पहले भी राणा आजाद के अनुयायी भोपाल में उपवास कर इस बात को उठा चुके है.
हरपाल सिंह राणा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा उस स्थान पर लगा दी गई. जहां पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा थी. हमने उस वक्त से ही इस प्रतिमा को हटाने के लिए विरोध कर रहे है, लेकिन अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. उन्होंने बताया कि आजाद के परिवार से अमित आजाद इस विरोध में शामिल होते रहे है. शहीद सम्मान अभियान को भोपाल की कई संस्थाओं और लोगों का समर्थन मिल रहा है लोग संस्था के समर्थन में पत्र सौंपा हैं इससे पहले बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने भी समर्थन दिया था.
वहीं वर्ष 2019 में अमित आजाद ने पूर्व सीएम शिवराज चौहान से मुलाकात की थी चौहान ने भी उन्हें समर्थन देते हुए एक पत्र राज्य सरकार को लिखा था, उसके बाद अमित आजाद हरपाल सिंह राणा के साथ भोपाल पहुंचे थे और राज्यपाल से मिले राज्यपाल ने उन्हें जांच और शहीदों का सम्मान बरकरार रखने का आश्वासन दिया था जिसपर भोपाल के महापौर से भी समर्थन प्राप्त हुआ था.
राणा का कहना है नानके पेट्रोल पंप चौराहे पर 6 वर्ष पहले ट्रैफिक में दिक्कत की बात पर शहीदों की प्रतिमा हटाई गई थी, तो फिर क्या अब ट्रैफिक ठीक हो गया है. जिससे अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई, यदि ट्रैफिक में अब प्रतिमा से कोई दिक्कत नहीं हो रही है तो फिर अर्जुन सिंह की जगह फिर से शहीद आजाद की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए और अर्जुन सिंह की प्रतिमा अन्य कहीं और शिफ्ट की जा सकती है. फिलहाल नागरिकों द्वारा विरोध के कारण अभी तक स्व.अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया अगर प्रदेश की भाजपा सरकार आज़ाद के अनुयायियों की मांग को स्वीकार कर लेती है तो शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के जन्मदिवस पर शहीदों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.