भोपाल: मध्य प्रदेश में चली आ रही ‘प्रतिभा किरण योजना’ की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना की मदद से छात्राओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना से मध्य प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा में और मदद मिलती है. ‘प्रतिभा किरण योजना’ की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में पढ़ रही छात्राओं के लिए शुरू की गई है, जहां वो ऑनलाईन माध्यम से स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं.
क्या है प्रतिभा किरण योजना
दरअसल, राज्य सरकार हर साल छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. हालंकि इस योजना का लाभ उन्ंही छात्राओं को मिलता है जो 12वीं पास हो और 12वीं कक्षा में उनके 60 या उससे अधिक अंक आए हो, वही छात्राएं प्रतिभा किरण योजना का लाभ उठा सकती हैं.
इस योजना से एमपी के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के लिए यहीं छात्राएं पात्र भी मानी जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 10 महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे जिससे उनके उच्च शिक्षा को आर्थिक मदद मिल सके.
आपको बता दें, कि एमपी के समस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिवों और गवर्नमेंट या नॉन गवर्नमेंट महाविद्यालय के प्रिंसिपल को 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. छात्राएं पोर्टल पर जाकर मांगी गई जानकारी के हिसाब से अपना आवेदन