ओडिशा राज्य सरकार ने फैसला किया है कि जारी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए भी कक्षा 9वीं और 10वीं के सिलेबस से कटौती की जाएगी. राज्य सरकार ने माना कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पढ़ाई ऑनलाइन मोड से हुई है. इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन की उपलब्धता के चलते छात्रों की पढ़ाई में आई बाधा को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 9 और 10 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है.
राज्य शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने इंडिया टुडे को बताया कि इस साल 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए सिलेबस में 30% की कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा, ” राज्य में Covid-19 के खतरे के कारण ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. चूंकि प्रत्येक छात्र का ऑनलाइन पढ़ाई करना संभव नहीं है, इसलिए हमने पाठ्यक्रम को कम करने का फैसला किया है.”
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाना अभी बाकी है. पिछले साल, ओडिशा सरकार ने पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT), माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) की पाठ्यक्रम समितियों की सिफारिश के आधार पर कक्षा 1 से 12 के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की थी.
खबर इनपुट एजेंसी से