कोरोना महामारी ने दुनिया भर में तबाही मचा दी है। लोगों में डर का महौल है क्योंकि दुनिया के किसी डॉक्टर, वैद्य हकीम के पास इस बीमारी का इलाज नहीं है। ये बीमारी कोहराम मचा रखा है। बड़े बड़े महारथी इस बीमारी के आगे ढेर हो चुके हैं। क्या अमीर क्या गरीब सभी पर ये एक समान हमला करता है। बड़े बड़े देश इसके सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर हो गए हैं। कोरोना की काट अभी तक किसी भी देश के पास नहीं है। महामारी के इस वायरस ने अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों को भी नेस्तोनाबूद कर दिया जिसकी वजह से ये देश आज तबाही के कगार पर जा पहुंचे हैं। हालांकि भारत ने इस महामारी को कड़ी टक्कर देते हुए अभी तक मोर्चा संभाल रखा है। इस बीच चंडीगढ़ के पीजीआई से एक बहुत अच्छी खबर आई है। ऐसी खबर आ रही है कि चंडीगढ़ पीजीआई को कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने में के दौरान सेफ्टी ट्रायल सफलता हाथ लगी है। सूत्रों की माने तो भारत में कुष्ठ रोग के इलाज में दी जाने वाली दवा एम.डब्ल्यू का पी.जी.आई. ने ऐसे मरीजों पर टेस्ट करके असर देखा, तो पाया कि जिन्हें ट्रीटमेंट के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत थी ऐसे 4 मरीजों को एम.डब्ल्यू. वैक्सीन की 0.3 एम.एल. दवा का इंजेक्शन लगातर 3 दिनों तक दिया गया और पया कि इन मरीजों पर इस वैक्सीन का इस्तेमाल बिलकुल सुरक्षित है।