हरिद्वार। न्यूड होने पर एक ऐसा राज खुला कि पुलिस भी दंग रह गई। मामला खुलने पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार जिला जेल कैंपस में कैदियों की तलाशी ली गई। जेल प्रशासन को एक कैदी पर शक हुआ। जेल प्रशासान द्वारा जब उसके सारे कपडे़ उतारे तो पुलिस भी हैरान हो गई। विचाराधीन कैदी ने अपनी अंडरवेयर में मोबाइल छुपाया था।
जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन जब्त करते हुए आरोपी कैदी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना रविवार दोपहर की है। जेल प्रशासन बैरकों की तलाशी लेने में जुटा था। इसी दौरान बैरक नंबर एक में बंदीरक्षक अक्षय को विचाराधीन कैदी पर संदेह हुआ।
संदेह के आधार पर विचाराधीन कैदी सुमित निवासी मजरी मोहल्ला जमालपुर कलां कनखल की तलाशी ली गई, तब कुछ नहीं मिला लेकिन जब उसके कपड़े उतरवाए गए तब अंडरवियर के अंदर छिपाकर रखा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के साथ कैदी की निशानदेही पर एक पावर बैंक, चार्जर बरामद हुआ।
कैदी के कब्जे से मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल के आला अफसर बैरक में पहुंचे। जेल प्रशासन ने तुरंत मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया। कैदी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने मोबाइल फोन के संबंध में कुछ जानकारी दी।
जेल प्रशासन ने इस बाबत सिडकुल पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि प्रभारी जेलर प्यारे लाल आर्य की शिकायत पर इस संबंध में कैदी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली जाएगी, जिससे पता चल सके कि वह किस-किस से संपर्क में था।
जेल में पहले भी मिल चुके कई मोबाइल: हरिद्वार जेल में मोबाइल फोन मिलने की वारदात लंबे समय बाद सामने आई है। पूर्व में भी कई बार मोबाइल फोन जेल कैंपस से बरामद हो चुके हैं। जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एक कैदी ने बाकायदा अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। तब उसे जिला जेल से ट्रांसफर कर दिया गया था।
आखिर जेल में कैसे पहुंचा मोबाइल फोन
बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैदी जेल कैंपस में मोबाइल फोन ले जाने में कैसे कामयाब रहा। जेल प्रशासन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दम भरता है, लेकिन एक कैदी जेल के अंदर मोबाइल फोन ले जाता है। यह हैरान कर देने वाली बात है। मौजूदा समय में कुख्यात सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकि से लेकर उसके कई गुर्गे जेल में कैद हैं।