प्यार की बहुत सी कहानियां सुनी होंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर से इश्क की ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए! यहां कथित तौर पर तीन लड़कियों को एक युवक से प्यार हुआ। गजब बात ये है कि तीनों लड़कियां रिश्ते में सगी बहने हैं। मामला तो तब सुर्खियों में छाया जब परिवार वालों के विरोध करने पर भी तीनों लड़कियां प्रेमी के साथ अचानक घर छोड़कर भाग गईं और मामला गांव भर में चर्चा का विषय बन गया।
अजीमनगर क्षेत्र के गांव की है घटना
‘जागरण’ की खबर के मुताबिक, यह घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र की है। करीब हफ्ते भर पहले यहां के एक गांव की तीन बहनें घर से बिना बताए कहीं चली गईं। तीनों के अचानक गायब होने से मामला गंभीर हो गए। परिवार वालों ने तलाश शुरू की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। उन्होंने इस बात को दबाए रखने की कोशिश की। लेकिन बात गांव और आसपास क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद लोग बातें बनाने लगे।
पुलिस में नही दर्ज कराई गई शिकायत
कहा जा रहा है कि तीनों बहनें किसी युवक के साथ फरार हो गई, जिनमें दो बहनें बालिग हैं, जबकि एक नाबालिग बताई जाती है। हालांकि, फैमिली वाले तीनों लड़कियों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई है। अजीमनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से लड़कियों के गायब होने की एफआईआर नहीं दर्ज गई है। अगर शिकायत आएगी तो पुलिस उन्हें तलाश करने में पूरी मदद करेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से