नई दिल्ली l टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त दी थी. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. सूर्यकुमार ने नाजुक मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 34 रन बनाए. इस दौरान सूर्या ने वेंकटेश अय्यर के साथ तेजतर्रार 48 रन जोड़कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
One Family#WhistlePodu | #IPL2022 pic.twitter.com/rRlr9HN5ZQ
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) February 17, 2022
मैच समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जहां सूर्यकुमार यादव कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड के कंधे पर सर रखकर आराम फरमाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पोलार्ड अंपायर से कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले मुंबई ने पोलार्ड औय सूर्या समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
पूरन की पारी बेकार गई
ईडन गार्डन्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने सात विकेट पर 157 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रनोंं की पारी खेली. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
जवाब में भारत ने सात गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया था. रोहित शर्मा 19 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली थी. वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 35 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी. सूर्यकुमार 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
खबर इनपुट एजेंसी से