सेंचुरियन: शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पिछले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आकर 3 विकेट से हार गई थी. जबकि उसने पहला मैच अपने नाम किया था. अब तीसरा मुकाबला जीतने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दमदार प्लेइंग-11 मैदान में उतारनी होगी, जिससे उनका सिरदर्द बढ़ने वाला है.
भारतीय बल्लेबाजी दूसरे मैच में थोड़ी कमजोर और जल्दी ढह जाने वाली नजर आई है. ऐसे में इस डिपार्टमेंट को मजबूती देने के लिए कप्तान प्लेइंग-11 में स्टार स्पिनर और धाकड़ बल्लेबाज रमनदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना बेहद कम ही है कि कप्तान प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ करें.
सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने सेंचुरियन के इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. 21 फरवरी 2018 को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. उस पुरानी अफ्रीकी टीम 3 प्लेयर मौजूदा सीरीज में भी खेल रहे हैं. ये क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स हैं. ऐसे में इस मैदान पर क्लासेन से भारतीय टीम को संभलकर रहना होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उसके घर में दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का टी20 मैचों में रिकॉर्ड धांसू है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 16 जीते और 12 हारे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने कुल 17 टी20 मैच खेले, जिसमें से 11 जीते और सिर्फ 5 हारे हैं. इसी देश में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
- कुल टी20 मैच: 29
- भारत जीता: 16
- साउथ अफ्रीका जीता: 12
- बेनतीजा: 1
अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड
- कुल टी20 मैच: 17
- जीते: 11
- हारे: 5
- बेनतीजा: 1