आनंद अकेला
सीधी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15, 16 एवं 17 मार्च को मझौली के बी.टी.आई. ग्राउण्ड में किया जा रहा है। जिला कांग्रेस आईटी सेल के पंकज सिंह ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर में आने वाले समस्त मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा कराई जायेगी। गम्भीर रूप से बीमार ऐसे मरीज जिन्हें आपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा उनका आपरेशन एवं उपचार चिरायू हास्पिटल भोपाल में निःशुल्क कराया जाऐगा। साथ ही एक अटेण्डेन्ट के साथ उनके आने-जाने का खर्च भी दिया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य शिविर का सम्पूर्ण खर्च एवं आपरेशन इत्यादि मे लगने वाला खर्च विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा वहन किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 15 तारीख को मड़वास, पोड़ी, मझौली, चमराडोल, चिनगवाह, 16 तारीख को गांधीग्राम, निवास, कुसमी, टमसार सेक्टर में जबकि 17 मार्च को खड्डी, हनुमानगढ़, नगरपालिका सीधी एवं आस-पास, चैफाल सेक्टर के मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।