नेशनल फ्रंटियर, ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड चयन आयोग प्रतियोगी परीक्षाओं में अब टैबलेट का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए आयोग द्वारा पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत कुछ विशेष जिलों में 465 टैबलेट्स का प्रयोग किया जा रहा है। इस पाइलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया गया है।
उत्तराखंड चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू एवं सचिव संतोष बडोनी द्वारा टैबलेट्स पाइलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ अधीनस्थ चयन आयोग भवन में किया गया। परीक्षाओं में टैबलेट्स के अनूठे प्रयोग को लेकर सचिव संतोष बडोनी ने नेशलन फ्रंटियर से बातचीत में बताया कि प्रदेश में परीक्षा के लिए कंप्यूटर केंद्रों की कमी है। विशेष रूप से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में छात्रों को यह समस्या और बड़ी है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व मैदानी इलाकों के मुकाबले कम होना भी इसकी एक प्रमुख वजह है। चूंकि आयोग को पारदर्शी परीक्षा के आयोजन के लिए विशेष सेंटर बनाने होते हैं, जिसके कारण संसाधनों से युक्त परीक्षा केंद्र का चयन करना अत्य़ंत आवश्यक होता है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह के केंद्रों की संख्या सीमित हैं। जिसके कारण परीक्षार्थियों को मैदानी इलाकों की ओर रुख करना पड़ता है। इसके अलावा भी कई बड़ी समस्याएं होती है। इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए चयन आयोग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत इस बार आनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी व पौड़ी गढ़वाल जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत 465 टैबलेट्स का प्रयोग किया जा रहा है।
उत्तराखंड चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि टैबलेट व कम्प्यूटर के परीक्षा प्रारूप में कोई अंतर नहीं है, बल्कि यह और भी यूजरफ्रैंडली है क्योंकि इसे मोबाइल फोन की तरह स्क्रीन टच करके अभ्यर्थी अपने उत्तर/रिस्पांस दे सकते हैं। कम्प्यूटर पर अभ्यर्थी उत्तर के लिए माउस का उपयोग करते है। ऐसे में कई बार उन परीक्षार्थियों को परेशानी होती है जिन्होंने कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आनलाइन परीक्षाओं में आयेाग ने एक और कदम बढ़ाते हुये राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए लंबी यात्रा व व्यय से राहत देने का प्रयास किया है। इससे विशेष रूप से महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यथियों के लिए प्रवेश पत्र 08 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय के साथ ही अन्य दिशा निर्देश रहेंगे। परीक्षा इससे संबंधित सभी दिशा निर्देश www.sssc.uk.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्ती प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि, शिफ्ट व परीक्षा केन्द्र को भली भांति चेक कर परीक्षा हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के 158 रिक्त पदों व नगर पालिकाओं/नगर निकायो में लेखा लिपिक के 142 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापनों में परीक्षा की अनुमानित तिथि मार्च, 2021 प्रस्तावित की गयी थी। वर्तमान में आयेाग द्वारा इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।
लेखा लिपिक पद हेतु आनलाइन परीक्षा दिनांक 15 मार्च को 02 पालियों में (प्रथम व द्वितीय) व दिनांक 16 मार्च को प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे के मध्य आयोजित होगी।
वैयक्तिक सहायक पद हेतु आनलाइन परीक्षा दिनांक 16 मार्च को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच होगी। जबकि 17 मार्च को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षायें देहरादून के-11, हरिद्वार के- 05, पौड़ी गढ़वाल के-01, टिहरी गढ़वाल के-01, उत्तरकाशी के-01, चमोली के-01, नैनीताल के-06, अल्मोड़ा के-01, पिथौरागढ़ के-01, चम्पावत के- 01 व बागेश्वर के-01 परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 30 परीक्षा केन्द्रों पर 03 दिवसों में आयोजित की जायगी।