नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए बात करें तो अभी कुछ खास समय नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार मुकाबला देखा जा रहा है. जैसे पहले बोला जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया कि टीम पलटवार के लिए जानी जाती है. टीम इंडिया को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा था. पर वही हुआ जिसका डर था. भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मुकाबले को जीतकर पहले ही चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है. अब एक प्लान टीम की जीत के लिए मदद कर सकता है.
ये है वो खास प्लान
भारत को अगर ये मुकाबला जीतना है तो 100 फीसदी से भी ज्यादा का खेल दिखाना होगा. कल चौथा दिन है. अभी भारत की पहली पारी खेल रही है. क्रीज पर कोहली और जडेजा मौजूद हैं. टीम अभी भी 119 रन पीछे है. ऐसे में टीम को कल 4 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाने होंगे.
100 रन की लीड है जरूरी
अगर टीम ऐसा करने में सफल हो जाती है तो कहीं ना कहीं दबाव ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बनना शुरू हो जाएगा. यही काम टीम इंडिया को जीत दिला सकता है. भारत को कम से कम 100 रन की लीड ऑस्ट्रेलिया के ऊपर लेनी ही होगी. साथ में कल एक से दो विकेट भी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के निकालने होंगे.
अगर भारत ऐसा करने में सफल हो जाता है तो टीम की जीत की उम्मींद बढ़ जाएंगी. हालांकि अभी की बात करें तो ड्रा की संभावना सबसे ज्यादा है. लेकिन ड्रा भी टीम के लिए इस समय किसी हार से कम नहीं है.