नई दिल्ली: डरबन में पहला टी20 मैच बारिश में धुलने के बाद टीम इंडिया दूसरे टी20 में उतरी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया 180 रन बनाने के बावजूद हार गई. इस मुकाबले में बारिश ने दखल दिया और उसके बाद साउथ अफ्रीका ने कमाल की बैटिंग कर टीम इंडिया से मैच छीन लिया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन मैच से पहले ही टीम इंडिया ने कुछ ऐसी गलतियां की जिससे उसकी हार तय हो गई थी. हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ थे और उनकी मौजूदगी में इस तरह के फैसले लिए गए जो सच में चौंकाते हैं.
टीम इंडिया की पहली बड़ी गलती
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन चुनने में ही सबसे बड़ी गलती कर दी. पिछली सीरीज के स्टार रहे और दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज को ही भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. बात हो रही है रवि बिश्नोई की जिन्हें टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में मौका नहीं दिया. अब उन्हें आराम दिया गया या कुछ और लेकिन उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया को भारी पड़ी.
इशान पर भरोसा नहीं
इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए खिलाड़ियों को टेस्ट कर रही है लेकिन इसके साथ-साथ उसे मैच जीतने पर भी ध्यान रखना जरूरी है. टीम इंडिया ने अनुभवी इशान किशन को टीम से ड्रॉप किया और उनकी जगह जितेश शर्मा को चुना गया. इशान अगर प्लेइंग इलेवन में होते तो टीम में अनुभव होता और वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन दे सकते थे.
पिच पढ़ने में नाकाम
टीम इंडिया मैनेजमेंट पिच पढ़ने में भी नाकाम रही. सेंट जॉर्ज पार्क की पिच ने स्पिनर्स को मदद दी. खासतौर पर एडेन मार्करम और तबरेज शम्सी ने मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को फंसाया. भारतीय बल्लेबाज पेस के खिलाफ तो आक्रामक नजर आए लेकिन स्पिन के खिलाफ वो कुछ खास नहीं कर सके. अब टीम इंडिया टी20 सीरीज नहीं जीत सकती लेकिन 14 दिसंबर को उसके पास जोहान्सबर्ग में बराबरी का मौका होगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को सेलेक्शन में सुधार करना होगा.