नई दिल्ली : टीम इंडिया को एशिया कप के सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया में बड़े बदलाव की खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने वाला स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।
बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर
बता दें कि अक्षर पटेल चोट के कारण मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में चोट लग गई थी। अक्षर की चोट पर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिल पाया है लेकिन उनका फाइनल में खेलना अनिश्चित है। अक्षर ने एशिया कप-2023 में दो ही मैच खेल पाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 42 रन बनाए और 9 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया।
ये स्टार खिलाड़ी होगा टीम में शामिल
इस बीच वॉशिंगटन सुंदर रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के सुंदर को अक्षर पटेल के कवर के रूप में बुलाया जा रहा है। सुंदर आगामी एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इस समय बेंगलुरु के एनसीए में हैं। फाइनल मैच होने के बाद उनके एशियाई खेलों के कैंप में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। यह कैंप चीन के हांगझाउ में एशियन गेम्स शुरू होने से पहले 23 सितंबर तक चलेगा।