नई दिल्ली: : पाकिस्तान ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहला टेस्ट 360 रन से गंवा दिया और तीन मैचों की सीरीज में -1 से पिछड़ गई। यह मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया। पाकिस्तान की करारी हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान को दूसरे स्थान पर धकेलकर बादशाहत हासिल कर ली है। भारत और पाकिस्तान के फिलहाल 66.67 पीसीटी अंक हैं।
भारत ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में एकमात्र टेस्ट सीरीज सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली है। भारत ने दो मैचों की इस सीरीज में एक मैच जीता और एक ड्रॉ रहा। भारत अब 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीर खेलने जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान टीम इस वक्त अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान ने पहली सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, उसके 11.67 पीसीटी अंक में इजाफा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सीरीज है। वेस्टइंडीज छठे और इंग्लैंड सातवें पाययान पर है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी टेबल में कौन-किस स्थान पर रहेगा, उसका फैसला पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर होता है। हर टेस्ट सीरीज के 120 पॉइंट्स होते हैं। सीरीज में कुल मैचों के हिसाब से अंक बांटे जाते हैं। वहीं, मैच जीतने पर 12 पीटीएस अंक मिलते हैं जबकि ड्रॉ पर 4 और टाई होने की स्थिति में 6 अंक दिए जाते हैं।
पर्थ टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिाया ने पाकिस्तान के सामने 450 रन का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए थे। मेजबान टीम ने रविवार को लंच के आधे घंटे बाद 233/5 पर अपनी दूसरी पारी घोषित दी। जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 89 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में लगातार 15वीं हार मिली है।