पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वह मेडल से एक कदम दूर है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया था. चौथे क्वार्टर की समाप्ति तक दोनों टीमें का स्कोर 1-1 रहा, जिसके चलते शूटआउट का सहारा लिया गया.
सेमीफाइनल में भारत की जर्मनी से टक्कर
अब 6 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जर्मनी से होगा. जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया. उधर, पहले सेमीफाइनल में स्पेन की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी. स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 3-2 से पराजित किया. जबकि नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से मात दी. यानी दो तगड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम पदक की रेस से बाहर हो गई हैं.
देखा जाए तो 44 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी सेमीफाइनल में नहीं होगा. इससे पहले 1980 के मॉस्को ओलंपिक में ऐसा देखने को मिला था. तब ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक का बायकॉट किया था. जबकि बेल्जियम की टीम हॉकी इवेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. 1980 के ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही.
हालांकि मॉस्को ओलंपिक (1980) में मेन्स हॉकी इवेंट में सिर्फ 5 देशों ने भाग लिया. इसमें भारत के अलावा मेजबान सोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया, जिम्बाब्वे और स्पेन का नाम शामिल था. भारत ने वासुदेव भास्करन की अगुवाई में स्पेन को फाइनल में 4-3 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार गोल्ड मेडल जीता. स्पेन ने सिल्वर और सोवियत संघ ने कांस्य पदक हासिल किया. उसके बाद से भारत भारत हॉकी में स्वर्ण या रजत पदक जीत नहीं पाया है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम ने जरूर कांस्य पदक जीता था, जो मॉस्को के बाद उसका पहला मेडल रहा. भारतीय हॉकी टीम अब तक 8 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य से कुल 12 ओलंपिक पदक जीत चुकी है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धो दिया था
भारत के पास अब पेरिस में गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका है, हालांकि पहले उसे जर्मनी को सेमीफाइनल में हरा होना होगा. तब जाकर उसका मुकाबला नीदरलैंड्स या स्पेन से होगा. भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले पूल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया.
पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया था. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली हैं. पूल-बी में भारत दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. जबकि बेल्जियम पूल-बी में टॉप पर रहा. पूल-बी से ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. जबकि पूल-ए से नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.