भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली. हैदराबाद के बाद रायपुर में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की. हालांकि वनडे सीरीज की इस जीत के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन बाल-बाल बच गए. इशान किशन ने इस सीरीज के पहले मैच में ऐसी गलती की थी जिसके बाद उनपर चार मैचों का बैन भी लग सकता था.
दरअसल इशान किशन ने पहले मैच में टॉम लैथम के खिलाफ हिट विकेट की अपील की थी. जबकि रिप्ले में साफतौर पर दिखा था कि किशन ने खुद बेल्स गिराई थी इसके बावजूद उन्होंने अंपायर से हिट विकेट की अपील की. इशान किशन के खिलाफ अलग अंपायर मैच रेफरी से शिकायत करते तो ये खिलाड़ी मुश्किल में फंस सकता था. इशान किशन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 3 के उल्लंघन के दोषी पाए जा सकते थे. जिसके कारण 4 से 12 वनडे या टी20 मैच का निलंबन होता है.
इस मैच के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इशान किशन से भी बातचीत की थी. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी वहां मौजूद थे. लेकिन अंपायरों ने कोई शिकायत नहीं की इसलिए इशान किशन बाल-बाल बच गए.
बता दें इशान किशन ने सब मस्ती-मजाक में किया था लेकिन इंटरनेशनल मैचों में इस तरह की गलती बहुत भारी पड़ सकती है. हाल ही में इशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर अपना टैलेंट साबित किया था.