मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे से भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया है। एक समय पर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था लेकिन अब माना जा रहा है कि उनका करियर खत्म हो गया है। पुजारा को लगातार मौके मिलने के बावजूद उनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रह पाई, जिसका खामियाजा उनके टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ा है।
35 साल की पुजारा की जगह अब भारतीय टीम मैनेजमेंट विकल्प तलाशने में जुट गई है। यही कारण है कि वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ युवा चेहरों तो टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर लंबे समय से बात हो रही थी। टीम में उन्हें जो भूमिका दी गई थी उस पर वह बिल्कुल भी खड़े नहीं उतर पा रहे थे।
तीन साल बाद लगा पाए थे शतक
पुजारा के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह साल 2019 के बाद से पिछले साल दिसंबर बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ पाए। टेस्ट क्रिकेट में 1443 दिन बाद उनके बल्ले से शतक निकला था।
पुजारा के फॉर्म को लेकर पहले भी चर्चा हुई थी लेकिन उन्होंने कई बार टीम इंडिया के लिए उपयोगी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता को साबित किया था। पिछले पांच साल उनका करियर काफी उतार चढाव भरा रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी खराब बल्लेबाजी आखिरकार उनके लिए टीम से बाहर होने की वजह बन गई।
पुजारा भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी दर्ज है।
पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर अब कौन?
चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीसरे नंबर पर उनकी जगह कौन खेलेगा। टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल भी एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन गिल तब तीसरे नंबर पर खेलेंगे जब वह ओपनिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। वहीं जायसवाल और गायकवाड़ भी ओपनर बल्लेबाज हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर इनमें से किसी को चुनना होगा।