पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले कहा है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना की शुरुआत करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक महीने में हम इस योजना की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी हर माता-बहन से कहेंगे कि अपना आशीर्वाद हमें दें; अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी की परेशानी होगी. कुछ लोग कहते थे कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा. हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे यह सब कुछ किया था.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं, हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है. लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं. सरकार की कमियों को हम लोगों ने उजागर करने का काम किया है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज हम लोग उठा रहे हैं. हमने उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी. साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला और तेजस्वी ने जो नौकरी को लेकर लकीर खिचीं आज लोग उसी पर बात कर रहे हैं. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे.
हमारी उम्र कच्ची है; लेकिन जुबान कच्ची नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि दो अरब राशि यात्रा पर खर्च किया जा रहा है; यह कहीं से उचित नहीं है. तेजस्वी के आने से नौकरी और जाने पर पेपर लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है; लेकिन जुबान कच्ची नहीं है. हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए. हम रात-रात भर घूमते थे और हमने व्यवस्था को सुधारा था.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है; बेरोजगारी में नंबर वन है. हम लोग काम करने वाले लोग है हमारे पास विजन है रोड मैप है. हम लोगों ने पचास हज़ार करोड़ का निवेश लाया था. मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनायेंगे ताकि इस इलाक़े का विकास हो सके. वन नेशन वन इलेक्शन से कितना पैसा बचेगा.