मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी एम्स की टेलिमेडिसिन सेवा जारी रखी जाएगी। कोविड संक्रमण से बचाव की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।
आम मरीजों को फोन द्वारा डाॅक्टरी परामर्श उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में बीती 19 अप्रैल से टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवाएं शुरू की गयी थीं। तब से इस सुविधा के तहत फोन तथा वहाट्सएप काॅल को अटैण्ड कर अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक दैनिक तौर पर मरीजों को आवश्यक मेडिकल परामर्श दे रहे हैं।
राज्य में अब अनलाॅक प्रक्रिया के चलते अस्पतालों में ओपीडी खुलते ही बड़ी संख्या में मरीजों के पहंुचने का अंदेशा है। बतादें कि एम्स की जनरल ओपीडी फिर से शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा। लेकिन ऐसी स्थिति में एक ही स्थान पर कई लोगों की भीड़ होने से कोविड संक्रमण को फिर से बढ़ावा मिल सकता है। इस समस्या को देखते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है। एम्स ऋषिकेश में टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवा के नोडल आॅफिसर डाॅ. योगेश बहुरूपी ने बताया कि सामान्य स्थिति के मरीजों को केवल डाॅक्टरी परामर्श के लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। यदि वह टेलिमेडिसिन सेवा का उपयोग करेंगे तो उन्हें संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा और फोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से डाॅक्टरी परामर्श भी मिल जायेगा।
एम्स के टेलिमेडिसिन ओपीडी नम्बर –
1- जनरल मेडिसिन- 7217014335
2- पल्मोनरी मेडिसिन- 7302893024
3- एकीकृत ब्रेस्ट केयर सेन्टर- 8791335452
4- बर्न एवम् प्लास्टिक सर्जरी- 8791237706
5- रेडियोथेरेपी- 7417970228
6- मेडिकल आॅन्कोलाॅजी- 8865989205
7- क्लीनिकल हेमोटाॅलोजी- 8865989235
8- यूरोलाॅजी- 8126542780
9- मनोचिकित्सा– 9084976174
10- स्त्री रोग- 7060005851
11- दन्त रोग- 9619181125
12- सीटीवीएस विभाग- 7417051576