आनंद अकेला की रिपोर्ट
सिंगरौली। बहुप्रतिक्षित निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माण एजेंसी को कार्यादेश प्राप्त होने पर सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है और सांसद ने कहा कि मैं आशान्वित हूॅ कि शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ होगा।
गौरतलब हो कि सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन फोर लेन का कार्य कई वर्षों से निर्माणाधीन है। इसको लेकर सीधी-सिंगरौली सांसद लगातार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराती रहीं। सांसद रीती पाठक के अथक प्रयास से ही सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग चलने लायक हो गयी है। पहले जहां बरगवां-सजहर मार्ग का आवागमन करीब दो साल तक ठप रहा वहीं 16 करोड़ के बजट में सड़क मार्ग को चुस्त-दुरूस्त करा दिया गया है। जहां अब बैढऩ से सीधी पहुंचने में अधिकतम 2 घण्टे का वक्त लग रहा है। तो वहीं भारत सरकार ने वायदे मुताबिक निर्माणाधीन फोरलेन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के लिए दोबारा टेंडर कराया। टेंडर के लिए 10 निर्माण एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
जानकारी के मुताबिक तिरूपति बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के निर्माण के लिए कार्यादेश प्राप्त हुआ है। उक्त सड़क की दूरी 105.593 किमी है। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर सांसद ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सड़क मार्ग का कार्य अब युद्ध स्तर पर होगा।