इस्लामाबाद : इमरान खान की गिरफ्तारी के चलते पिछले दिनों पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई। अब इमरान सहित उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं की धड़पकड़ की कोशिश हो रही है। कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पाकिस्तान में टेंशन बढ़ चुकी है। इमरान खान अपने जमान खान वाले घर में मौजूद हैं और उनके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। अब पंजाब सरकार की ओर से जारी आतंकियों को सौंपने की डेडलाइन भी खत्म हो गई है, जिसके बाद लोग आशंका जता रहे हैं कि क्या अब पाकिस्तान की शहबाज सरकार और इमरान खान के बीच आर-पार की जंग होने जा रही है?
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को लाहौर स्थित उनके आवास में ‘छिपे 30-40 आतंकवादियों’ को सौंपने के लिए बुधवार दोपहर को 24 घंटों का समय दिया था। ऐसा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। पंजाब सरकार की ओर से जारी डेडलाइन भी गुरुवार को खत्म हो गई है। लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास के आसपास स्थिति तनावपूर्ण है। पूरे आवास को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है। आसपास बड़े- बड़े कंटेनरों को तैनात किया गया है, ताकि यदि इमरान खान पर कोई कार्रवाई की नौबत आए तो वह किसी तरह से अपने घर से भाग नहीं सकें।
वहीं, दक्षिण पंजाब के पीटीआई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के मद्देनजर देश में हिंसक हमलों की निंदा की है, खासकर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों की। मुहम्मद अशरफ खान रिंद, मुहम्मद अवोन हमीद, सरदार कैसर अब्बास खान मगसी, अब्दुल हाय दस्ती, मलिक मुजतबा मैतला, नियाज हुसैन खान, मियां आलमदार अब्बास कुरैशी, सरदार कैसर अब्बास खान मगसी, मुहम्मद सज्जाद और जहीरुद्दीन खान सहित लगभग 10 लोगों ने मीडिया से बात करते हुए निंदा की। उन्होंने कहा, ”हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम इस हिंसा का कभी हिस्सा नहीं थे और भविष्य में भी कभी नहीं होंगे। यह हमारी सेना है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा हुआ है।”
PTI से इस्तीफा दे रहे नेता
नौ मई की घटना के बाद पीटीआई के कई नेताओं को अरेस्ट किया जा चुका है, जबकि कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। पीटीआई के मलिक अमीन असलम ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि पार्टी एक विनाशकारी रास्ते पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा, इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज मैं पीटीआई छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं था।
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान ने दिया लिखित जवाब
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले के संबंध में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को लिखित जवाब दिया है। भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली संस्था ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री को तलब किया था। उन्होंने कहा है कि उनके लिए एनएबी रावलपिंडी के सामने पेश होना और जांच में शामिल होना संभव नहीं था क्योंकि वह लाहौर में थे और कई मामलों में जमानत प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। इमरान ने कहा कि नोटिस में लगाए गए सभी आरोप बिल्कुल झूठे, तुच्छ और मनगढ़ंत हैं और कानून और तथ्यों की जानबूझकर गलत धारणा और निराधार अनुमानों पर आधारित हैं।