भुवनेश्वर: राजधानी में ड्रग माफियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे अब पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जानकारी के मुताबित धौली थाने के एसआई रमेश भोल पर उस समय हमला किया गया, जब वह ड्रग माफिया के ठिकाने पर छापेमारी कर रहे थे।
हमले में घायल एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धौली पुलिस को कुछ सूत्रों से सूचना मिली थी कि धौली इलाके में एक परित्यक्त मकान में कुछ लोग नशे का कारोबार चला रहे हैं।
छापेमारी के लिए पहुंची थी टीम
इसके बाद बीती रात धौली थाने के एसआई रमेश भोल पुलिस टीम के साथ पीसीआर वैन में सवार होकर सुनसान पड़े मकान पर छापा मारने पहुंचे। छापेमारी के दौरान ड्रग माफियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
ड्रग माफियों के हमले में धौली थाने के एसआई घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। अन्य कुछ ड्रग माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। धौली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।