Sunday, May 25, 2025
नेशनल फ्रंटियर, आवाज राष्ट्रहित की
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
No Result
View All Result
नेशनल फ्रंटियर
Home राज्य

UP का वो जिला जहां तिरंगा फहराना था गुनाह!

Jitendra Kumar by Jitendra Kumar
12/08/24
in राज्य, समाचार
UP का वो जिला जहां तिरंगा फहराना था गुनाह!

google image

Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

नई दिल्ली: जलियांवाला बाग का नाम सुनते ही हमारे जहन में अमृतसर में हुए गोलीकांड की आवाज गूंजने लगती है. यहां पर अंग्रेजों ने निहत्थे मासूमों पर गोलियां बरसा कर सरेआम कत्लेआम किया था. वहीं, यूपी के जालौन में भी 25 सितंबर 1947 को ऐसी घटना घटी, जिसकी खौफनाक यादें आज भी जिंदा हो उठती है. 15 अगस्त 1947 को जब पूरा देश गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजादी का जश्न मना रहा था. तब भी जालौन का बाबनी स्टेट गुलाम था और यहां के नवाब ने अपनी हुकूमत का रौब दिखाकर मौत का तांडव रच डाला.

दरअसल, 15 अगस्त 1947 को जब पूरा देश गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजादी का जश्न मना रहा था. उस वक्त जालौन के बाबनी स्टेट में आजादी के बाद भी देश का तिरंगा फहराना गुनाह माना जाता था. वजह थी, यहां पर हैदराबाद के निजामों की सल्तनत और उनका कानून. यहां निजामों की सल्तनत होने की वजह से सारे नियम व कानून उनके अधीन थे. कुछ क्रांतिवीरों ने तिरंगा यात्रा निकालकर निजाम के आदेशों का उल्लंघन किया तो निजाम ने उन पर गोलियां चलवा दीं, जिसमें 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद हो गए और 26 घायल. इस गोलीकांड की गूंज पूरे देश में गूंजी और इस कांड को दूसरा जलियांवाला बाग कांड कहा गया.

तिरंगा यात्रा की खबर से भड़क गया था निजाम

देश की आजादी के बाद पूरे देश में हो रहे तिरंगे के अभिनंदन को लेकर बाबनी के देश भक्तों ने 25 सितंबर 1947 को हरचंदपुर में तिरंगा फहराने की योजना बनाई. यह खबर निजाम के कानों तक पहुंच गई और निजाम ने अपने अधीनस्थ कोतवाल को फरमान देते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी भी सूरत में नहीं निकलनी चाहिए.

तिरंगा यात्रा रोककर पुलिस ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

हैदराबाद के निजाम के आदेशों को लेकर लोगों में उसे लेकर काफी नफरत बढ़ गई थी. निजाम का किला भेदने के लिए देशभक्तों ने सामूहिक रूप से इक्कठे होकर तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में शामिल देशभक्त अपने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रगान गाते हुए गांव की गलियों से गुजर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें बीच में रोक लिया.

यह बिल्कुल जलियांवाला बाग के चौक मैदान जैसा था, जहां से भागने की कोई गुंजाइश न थी. कोतवाल अहमद हुसैन अपने 24 सिपाहियों के साथ मौके पर मौजूद था. कोतवाल ने जुलूस को खत्म कर लोगों से अपने घर लौट जाने के लिए कहा लेकिन कोई वहां से हिलने को तैयार न था. इसी बीच पुलिस और आंदोलनकारियों में झड़प शुरू हो गई. तभी एक क्रांतिवीर ने दरोगा को पटक कर उससे सर्विस रिवाल्वर छीन ली, जिसके बाद पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में 11 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद हो गए थे और 26 घायल.

इन्होंने दी देश के लिए कुर्बानी

पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग के बीच लल्लू सिंह बागी, कालिया पाल सिजहरा, जगन्नाथ यादव उदनापुर, मुन्ना भुर्जी उदनापुर, ठकुरी सिंह हरचंदपुर, दीनदयाल पाल सिजहरा, बलवान सिंह हरचंदपुर, बाबूराम शिवहरे जखेला, बाबूराम हरचंदपुर व बिंदा जखेला सहित 11 लोग शहीद हो गये थे.

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद भारत संघ में विलय हुआ बावनी स्टेट

देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के बाद बाबनी की सियासत में हलचल मच गई और 24 अप्रैल 1948 को विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लालाराम गौतम ने खुद कदौरा आकर नवाब का चार्ज विश्वनाथ व्यास के हवाले कर दिया. 25 जनवरी 1950 को कदौरा बाबनी स्टेट का विलय पूरी तरह भारत संघ में हो गया. हरचंदपुर में शहीदों की याद में एक स्मारक बनवाया गया. ताकि आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा मिलती रहे.

क्यों कहते हैं जलियांवाला बाग?

वरिष्ठ पत्रकार के.पी. सिंह बताते हैं कि इस सामूहिक नरसंहार को दूसरा जलियांवाला बाग कहा जाता है. देशभक्ति की उमंग में झंडा फहराने निकले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुलिस ने इस तरह से घेराबंदी कर दी थी कि कोई भागने का रास्ता नहीं था. पुलिस ने गांव के चौक के पास घेराबंदी कर इस तरह से गोलियां बरसाईं जिस तरह से जलियांवाला बाग गोली कांड हुआ था. जालौन में कदौरा बावनी ही ऐसी अकेली स्टेट थी जिसका विलय भारत संघ में हुआ था.

सन 1784 में हैदराबाद के निजाम ने इस स्टेट को स्थापित किया था. पेशवा और ब्रिटिश शासन से इसको स्टेट की मान्यता मिली थी. बाद में कांग्रेस सरकार ने बावनी में प्रतिनिधिमंडल भेजा और हमीरपुर के डीएम को पूरे मामले की जांच सौपी और अंत में वहां के नवाब को बाध्य होना पड़ा. लोकप्रिय सरकार के गठन के बाद दीवान का पद भंग कर दिया गया.

खंडहर पड़ी है इमारत

25 जनवरी 1950 में कदौरा बावनी स्टेट के विलय के बाद नवाबों की सल्तनत का सूर्य अस्त हुआ और लोगों ने आजाद हिंदुस्तान में चैन की सांस ली. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरचंदपुर देवेंद्रकुमार ने बताया कि हमारे गांव में जो शहीद स्मारक बना हुआ है 1947 में यहां गोलीकांड हुआ था. अंग्रेजो के शासन काल के बाद जब देश आजाद हो गया तब यहां के नवाब के आदेशों के बाद झंडारोहण पर प्रतिबंध था. झंडारोहण कार्यक्रम में गोलीकांड हुआ, जिसमे हमारे गांव के लोगो समेत 11 लोग शहीद हुए थे. उन्हीं शहीदो की याद में शहीद स्मारक बना हुआ है, लेकिन शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते जो इमारत खंडहर पड़ी हुई है.

गोलीकांड में शहीद हुए शहीद के परिजन गया प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था उसके बाद उसके बाद तिरंगा यात्रा के जुलूस में गोली कांड करवाया गया क्योंकि नवाबो की स्वतंत्रता चली गयी थी. 11 लोग शहीद हुए थे. हमारे ताऊ बाबूराम शिवहरे इस कांड में शहीद हुए थे.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

नेशनल फ्रंटियर

नेशनल फ्रंटियर, राष्ट्रहित की आवाज उठाने वाली प्रमुख वेबसाइट है।

Follow us

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Sitemap

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.

  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.