नई दिल्ली। आज के समय में हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। फोन का इतना इस्तेमाल होने लगा है कि फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में हम फोन की बैटरी बैकअप से हम भी परेशान हो जाते हैं। फोन की बैटरी हेल्थ फोन का इस्तेमाल करने से काफी खराब हो जाती है। इसी समस्या के निदान के लिए हम आपको एक तरकीब बता रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने फोन की बैटरी हेल्थ चेक कर सकते हैं और कैसे फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर ऐमजॉन पर शानदार ऑफर्स
फोन की बैटरी हेल्थ ऐसे करें चेक
फोन में अभी तक तो ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है जिससे हम फोन की बैटरी हेल्थ और तापमान चेक कर पाएं। इसके लिए हमें थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी पड़ती है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से AccuBattery एप को डाउनलोड करना होगा। इसे इस्तेमाल करना आसान है।
चलिए जानते हैं इस ऐप का इस्तेमाल कैसे किया जाए:
इस ऐप के जरिए आप फोन की बैटरी का चार्जिंग लेवल के मुताबिक अलार्म लगा सकते हैं। अगर आपने अपने फोन के लिए 80 फीसद बैटरी चार्ज का अलार्म लगाया है तो आपको एक अलार्म सुनाई देगा फोन में जब आपका फोन 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगा। इससे आप अपने फोन की बैटरी का हेल्थ ट्रैक रख पाएंगे और फोन ओवरचार्ज भी नहीं होगा।
सिर्फ यही नहीं, इस ऐप के जरिए आप फोन की बैटरी का तापमान भी चेक कर सकता है। अगर आपके फोन का टैम्प्रेचर 50 डिग्री या इससे ज्यादा हो जाता है तो आपको यह ऐप संकेत देगा। यह आपके फोन की बैटरी और चार्जिंग से रिलेटेड हर डिटेल रिकॉर्ड कर लेता है। इसमें आपको एक फीचर भी मिलता है जिसे डीप स्लीप का नाम दिया गया है। इससे आप अपने फोन के बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं।