राजेश शर्मा
हमें शीघ्र ही यह जान लेना चाहिए कि मानव जाति के कल्याण एवं अस्तित्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार आवश्यक है। भूमि, वायु, पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनो का प्रयोग बहुत चतुराई से करना चाहिए ताकि वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए स्वस्थ पर्यावरण को हमेशा के लिए स्थाई किया जा सके।
पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध हैं, दुर्भाग्य से कुछ लोगों का ये मानना है कि केवल सरकार और सामान्य तौर पर बड़ी कंपनियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुछ करना चाहिए किंतु ये सत्य नहीं हैं l वास्तव में हरेक व्यक्ति पर्यावरण को प्रदूषण, सभी प्रकार के कचरे से होने वाली गंदगी और बढ़ती आबादी से इसकी रक्षा करने में सक्षम हैं। बावजूद इसके हम लापरवाह हैं।
वास्तव में “गो ग्रीन” कहने के लिए ही नहीं बल्कि करने में भी आसान हैं l आज के समय में पर्यावरण का ध्यान रखना हर किसी की जिम्मेदारी और अधिकार होना चाहिए और विशेषकर आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरुरी हैं। सही मायनों में पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण प्राप्त किया जा सकता हैं. कोई भी व्यक्ति जरा सी इच्छा रख और थोड़े से प्रयास से पर्यावरण को सुरक्षा और संरक्षण दे सकता हैं । पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया हुआ हैं. इस समस्या से उबरने के लिए पूरी दुनिया को एक होने की जरुरत हैं।
लगभग सभी चीजों को पुनः उपयोग में लाया जा सकता है ऐसे उत्पादों को खरीदने की कोशिश करें जो पुनः उपयोग करने में सक्षम हो।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, जल ही जीवन है। स्वच्छ और ताजा पानी समय के साथ ओर अधिक से अधिक कीमती होता जा रहा है और अगर हम अब तक इसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर रहे है, तो भविष्य में पानी सोने से अधिक कीमती होगा। इसलिए जो कुछ भी हम कर सकते है इसे बचाने के लिए और पानी के प्रदूषण को रोकने के लिए वो अधिक प्रयास के साथ करना चाहिए।
साथ ही बिजली के उपयोग को कम करें। एक बार जब हम एक बिजली के उपकरण का उपयोग कर चुके हो तब उसे बंद कर दें. इससे आप अपने बिजली के बिल को ही नहीं बल्कि ऊर्जा को भी बचाएंगे. ऊर्जा को बचाने के लिए आजकल एलईडी बल्ब आ गए हैं, उन्हें अपने घर के बल्ब से बदल दें. एक बार जब हम कार्यालय छोड़ देते हैं, अपने कंप्यूटर और मॉनिटर को बंद करके निकले. इस तरह से करने से आप बिजली की खपत को कम करने में मदद करेंगे.
पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत होते हैं और हम उन्हें उगाने के बजाय काट देते हैं l हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए, तो जीवन में काफी सुधार होगा. हवा साफ़ होगी, पेड़ों की संख्या वापस सामान्य हो जाएगी, प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव कम हो जाएगा।
नेशनल फ्रंटीयर न्यूज़ के सभी पाठकों से अपील है कि अभी से पर्यावरण की रक्षा करने में जुट जाएं । तभी बोलेगी चिड़िया डाली डाली, पहले फैलाओ हरियाली….